मुख्यमंत्री से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

रांची, 11 जून (हि. स.)। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना जैसे संकट की घड़ी में झारखंड के छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए उचित मांगो पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें झारखड के सभी विश्वविद्यालयों में सभी सेमेस्टर के छात्र छात्रों जो रेगुलर, बैकलॉग और फाइनल सेमेस्टर के हो उन सभी को जनरल प्रमोशन दे कर बिना एग्जाम लिए अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाये जाने वालों सेल्फ एंड फाइनेंस कोर्स एवं टेक्निकल कोर्स की एक सेमेस्टर की फीस माफ करने, डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग के बैकलॉग स्टूडेंट्स को भी अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने, झारखंड के सभी कॉलेजों के होस्टल ,निजी होस्टल, लॉज एवं पीजी में रहने वालों छात्रों का तीन महीने का किराया माफ करने, ऑनलाइन क्लासेज एवं एग्जाम के नाम पे जो खानापूर्ति की जा रही इसे तुरंत बंद करवाने, कोचिंग एक्ट लागू करने, शिक्षित युवा वर्ग को रोजगार देने के लिए कुछ सक्षम कार्यक्रम निर्धारित करने आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द सभी मुद्दों पर विचार कर फैसला लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में आरुषि वंदना, प्रणव सिंह, आकाश रजवार, अमन यादव, हिमांशु कुमार शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in