now-shops-will-be-open-in-peg-from-ten-to-two-o39clock
now-shops-will-be-open-in-peg-from-ten-to-two-o39clock

खूंटी में अब दस से दो बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें

खूंटी, 19 अप्रैल(हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला मुख्यालय की सभी दुकानें सुबह दस से अपराह्न दो बजे तक ही खुली रहेंगी। खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यवसायिक संघ ने सभी परिस्थितियों का आकलन करके एवं बेकाबू हालात को देखते हुए संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया है और सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि 20 से 30 अर्पेल तक सभी दुकानें सुबह दो बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुली रखें। चैंबर के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कहा कि दुकानदार सेल्फ लॉक डाउन करना चाहें तो कर सकते हैं। जो लाॅक डाउन करना नहीं चाहते वे दस बजे से पहले और दो बजे के बाद दुकान न खोलें। उन्होंने कहा कि खूंटी की स्थिति काफी भयावह है। हम खुद तो सुरक्षित रहना है, साथ ही समाज को भी इस महामारी से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल के बाद जैसी परिस्थिति रहेगी, वैसा निर्णय लिया जाएगा। चैंबर और व्यवसायी संघ ने कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने और कोरोना महामारी से बचाने के लिए व्यापारियों से सहयेाग की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in