निशिकांत दुबे  की डिग्री को लेकर कोई आपत्ति है तो निष्पक्ष जाँच हो सत्ता का दुरूपयोग न करे झामुमो: भाजपा
निशिकांत दुबे की डिग्री को लेकर कोई आपत्ति है तो निष्पक्ष जाँच हो सत्ता का दुरूपयोग न करे झामुमो: भाजपा

निशिकांत दुबे की डिग्री को लेकर कोई आपत्ति है तो निष्पक्ष जाँच हो सत्ता का दुरूपयोग न करे झामुमो: भाजपा

रांची, 29 जुलाई ( हि.स.)।झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को अगर कोई आपत्ति है तो जाँच हो, पार्टी को इसका विरोध नही है। सिंह ने बुधवार को कहा कि हम चाहते है कि इसका निष्पक्ष जाँच हो और स्वयं संसद ने चुनाव आयोग को स्थिति स्पष्ट करने के लिए पत्र लिखा है लेकिन सरकार की मंशा निशिकान्त दुबे द्वारा उठाए विषय और अन्य विषयो से ध्यान भटकाने के लिए उलूल जलूल सवाल उठाए जा रहे है नही तो बिना एफ आई आर हुए, बिना जांच की जिमेवारी मिले किस हैसियत से सीआईडी पत्र लिख कर निशिकान्त दुबे की डिग्री पर जबाब मांगा वो भी विश्वविद्यालय की जगह कॉलेज से और जिस तारिख को कथित जबाब आता है उसी तारीख को झामुमो के टि्वटर अकाउंट से पोस्ट होता है, तो क्या सीआईडी आजकल झामुमो को रिपोर्ट करती है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि झामुमो किसी दूसरे विषय से ध्यान भटकाने के लिए यह सब हरकत कर रही है । चुनाव आयोग के हलफनामे का कोई मामला है तो उसकी जांच चुनाव आयोग करेगा और इनके लिए स्वयं संसद निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और चुनाव आयोग को स्थिति स्पस्ट कारणों को कहा है। सिंह ने कहा कि संसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर जो सवाल उठाया है उसका जबाब देना चाहिए ये बहुत ही गम्भीर आरोप की श्रेणी में आता है। ऐसे गंभीर आरोप जब एक महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति पर लगे तो जबाब भी देना चाहिए,और सचाई भी सामने आनी चाहिये। हिंदुस्थान समाचार /विनय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in