nine-to-hear-hearing-on-lalu39s-bail-plea-in-the-high-court
nine-to-hear-hearing-on-lalu39s-bail-plea-in-the-high-court

लालू की जमानत याचिका पर नौ को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

08/04/2021 रांची, 08 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड हाईकोर्ट में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू की जमानत याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। दुमका कोषागार से जुड़े मामले में लालू की ओर से जमानत याचिका दाखिल किया गया है।लालू ने अपने अधिवक्ता देवर्षि मंडल के माध्यम से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट में लालू की जमानत याचिका की पैरवी कर रहे अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि नौ अप्रैल को लालू की सजा की आधी अवधि पूरी हो रही है। इसलिए इसी दिन जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए से आग्रह किया गया है। उल्लेखनीय है कि लालू को चारा घोटाला के चार मामले देवघर के एक, चाईबासा के दो, दुमका के एक मामले में निचली अदालत से सजा दी गई है। जिसमें तीन मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है। यह चौथा मामला है, जिसमें जमानत मिलते ही वे जेल से रिहा हो जाएंगे। फिलहाल लालू प्रसाद का इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा है। अदालत में बीते 19 फरवरी को मामले की सुनवाई हुई थी। अदालत ने लालू के जमानत याचिका को खारिज कर दी थी और कहा था कि लालू ने दुमका कोषागार मामले में आधी सजा भी पूरी नहीं की है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in