nhai-team-made-aware-about-road-safety
nhai-team-made-aware-about-road-safety

एनएचएआई टीम ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया

धनबाद, 23 जनवरी (हि.स.) । राष्ट्रीय सड़क सुऱक्षा माह के छठे दिन एनएचएआई टीम ने शनिवार को बरवा के पास अभियान चलाया। इस दौरान इंसिडेंट इंचार्ज प्रियांशु सिंह ने हाईवे पेट्रोलिंग, एम्बुलैंस स्टॉफ की मौजूदगी में लोगों को एकत्रित कर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम एवं गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फ़ोन, सीट बेल्ट लगाना, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने के लिए जागरुक किया। सिंह ने लोगों को बताया कि सड़क हादसों और चोट के मामलों की संख्या को कम करने के साथ सावधान और सुरक्षित रहने के लिये सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये सड़क सुरक्षा बहुत जरुरी है। इसलिये, सभी को सख्ती से सड़क यातायात के सभी नियमों, नियंत्रकों और चिन्हों का अनुसरण करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in