naxalites-levy-levy-recovery-gang-busted-three-arrested-with-levy-amount
naxalites-levy-levy-recovery-gang-busted-three-arrested-with-levy-amount

नक्सलियों के लेवी वसूली गैंग का पर्दाफाश, लेवी की राशि के साथ तीन गिरफ्तार

गुमला, 10 अप्रैल (हि.स.) । पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के लिए लेवी वसूली में संलिप्त तीन लोगों को लेवी की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि शुक्रवार को उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर के नौगाई डेम के मुंशी से संगठन के लिए दो लाख की लेवी की मांग की गई है। फिर सूचना मिली कि नौगाई के फिलमोन कुजूर पिता अमरूस कुजूर नहर निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के मुंशी 1 लाख 90 हजार लेवी की राशि वसूली गई है। इसके बाद उनके निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा चैनपुर ब्लॉक मोड़ के पास चेकनाका लगा कर वाहनों की तलाशी लेने लगें। इसी दौरान एक मोटर साईकिल को रोका गया। बाईक पर दो लोग सवार थे। तलाशी लेने पर उनके पास से 1 लाख 85 हजार रूपये बरामद हुआ। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम सुरेश साहु (28) ग्राम बांसडीह थाना रायडीह व दूसरे ने अपना नाम रवि सिंह (46) ग्राम पुलुंग थाना जारी जिला गुमला बताया। बरामद रूपये के विषय में पूछने पर इन्होंने बताया कि यह पैसा नौगाई के फिलमोन कुजूर ने नक्सली कमांडर बुद्धेश्वर उरांव तक पहुंचाने के लिए दिया है। इन दोनों की निशानदेही पर फिलमोन कुजूर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर की तलाशी लेने पर लेवी के शेष पांच हजार रूपये भी बरामद कर लिया गया। तीनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग पूर्व से ही माओवादियों के लिए लेवी वसूलने का काम करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / वंदना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in