Naxalism under control, some work is pending, will complete soon: MB Rao
Naxalism under control, some work is pending, will complete soon: MB Rao

नक्सलवाद काबू में, कुछ काम बाकी है, जल्द पूरा करेंगे: एमबी राव

-अचानक खूंटी पहुंचे पुलिस महानिदेशक, अधिकारियों के साथ की बैठक खूंटी, 11 दिसंबर(हि. स.)। राज्य के पुलिस महानिदेशक एमबी राव सोमवार को अचानक खूंटी पहुंचे। डीजीपी सीधा एसपी कार्यालय गये, जहां उन्होंने जिले के पंलिस अधिकारियों के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक की। बैठक में उन्होंने 2020 में जिला पुलिस के कार्य की समीक्षा की और अपराध और नक्सल विरोधी कार्यों की जानकारी पुलिस अधिकारियों से ली। डीजीपी ने कमियों को दूर करने का निर्देश दिया, वहीं अच्छे कार्यों पर अधिकारियों की सराहना भी की। उन्होंने जिला पुलिस के कार्य पर कुल मिलाकर संतोष व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से महिलाओं के खिलाफ होने वाले घटनाओं को रोकने का दिशा-निर्देश दिया। डीजीपी ने कहा कि सामान्य कानून.व्यवस्था और उग्रवाद और नक्सलवाद की समीक्षा करते हुए कहा कि बहुत हद तक स्थिति पर काबू है। थोड़ा बहुत काम बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा। डीजीपी ने कहा कि नक्सलवाद और अफीम की खेती को लेकर काफी काम हुआ है। पुलिस का काम सराहनीय है। कुछ टास्क दिये गये हैं, उन्हें तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया है। बैठक में एडीजी नवीन कुमार सिंहए आईजी (नक्सल) साकेत कुमार सिंहए डीसी शशि रंजनए एसपी आशुतोष शेखरए एएसपी अभियान रमेश कुमारए सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेड राधेश्याम, टूआईसी पीआर मिश्र आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in