mustard-oil-laden-mini-truck-collides-with-container-looted-for-oil
mustard-oil-laden-mini-truck-collides-with-container-looted-for-oil

सरसों तेल से लदा मिनी ट्रक कंटेनर से टकराया, तेल के लिए मच गई लूट

हादसे में कंटेनर पर सवार एक व्यक्ति की हुई मौत, दो व्यक्तियों को रेस्क्यू कर निकाला गया रामगढ़, 09 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची पटना एनएच-33 पर चुट्टुपालु घाटी में सरसों तेल से लदा मिनी ट्रक, एक कंटेनर से टकरा गया। इस हादसे में कंटेनर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो व्यक्तियों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया है। सड़क दुर्घटना के बाद घाटी में सरसों तेल से भरा बोतल और कंटेनर बिखर गया। तेल बिखरते ही ग्रामीणों और राहगीरों के बीच तेल के लिए लूट मच गई। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी विद्या शंकर ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर पर सवार तीन व्यक्ति गाड़ी में ही फंस गए थे। पुलिस ने 2 लोगों को जिंदा तो निकाला है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति कंटेनर में अभी भी दबा हुआ है। उसे निकालने का प्रयास जारी है। इस सड़क हादसे में मिनी ट्रक (407 जेएच 01 क्यू 6841) का चालक छोटू आलम भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। छोटू आलम चतरा निवासी कलीम मियां का पुत्र है। कंटेनर (पीबी 13 ए आर 9330) से प्रदीप कुमार और नीलेंद्र कुमार नामक व्यक्तियों को बाहर निकाला गया है। वह दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in