muslim-community-also-became-aware-of-taking-vaccine
muslim-community-also-became-aware-of-taking-vaccine

मुस्लिम समुदाय भी वैक्सीन लेने के लिए हुआ जागरूक

मेदिनीनगर, 18 जून (हि.स.)। हैदरनगर प्रखण्ड के चार पंचायतों में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लेने वालों में मुश्मिल समुदाय के लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया। हैदरनगर प्रखण्ड के मोकहर कला पंचायत, बरडंडा पंचायत के अलावा सड़ेया व बिलासपुर पंचायतों में लोगों के बीच वैक्सीन लेने का उत्साह दिखा। जिसमे मोकहर कला पंचायत में सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक 100 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लिया। जिसमें मुश्लिम बहुल्य गांव नोखिला में 48 वे कुड़वा खुर्द में 52 लोगों ने टीका लिया। वहीं बरडंडा पंचायत में 100 सड़ेया पंचायत में 120 व बिलासपुर पंचायत के 60 लोगों ने टीका लगवाया। कोरोना वैक्सीन टीका को सफल बनाने में बीडीओ, सीडीपीओ सहित स्वास्थ्यकर्मी पंचायत के सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, डीलर, कृषि मित्र, पैक्स अध्यक्ष जुटे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in