munshi-murder-case-revealed-in-banwar-thorn-house-culprit-arrested
munshi-murder-case-revealed-in-banwar-thorn-house-culprit-arrested

बनवार कांटा घर में मुंशी हत्याकांड का खुलासा, अपराधी गिरफ्तार

रामगढ़, 07 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ पुलिस ने कुज्जू ओपी क्षेत्र के तोपा कोलियरी में एक मुंशी की हत्या कांड का उद्भेदन कर लिया है। बुधवार को एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एक निजी कंपनी के मुंशी महेश राम की हत्या रंगदारी के लिए की गई है। उनकी हत्या के पीछे विकास तिवारी गिरोह का हाथ है। इस गिरोह के एक सदस्य तबारक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तबारक के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि तबारक अंसारी हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्राईन मोढ़ा गांव का निवासी है। 25 मार्च की शाम वह तोपा कोलियरी के बनवार कांटा घर के पास पहुंचा। वहां उसने महेश राम को अपने पास बुलाया और बातों ही बातों में उन्हें गोली दाग दी। सात कांडों में जेल जा चुका है तबारक, एक मामले में है सजायाफ्ता एसपी ने बताया कि तबारक अंसारी सात मामलों में अबतक जेल जा चुका है। रंगदारी के एक मामले में इसे सजा भी हो चुकी है। वह विकास तिवारी गिरोह के लिए लगातार काम करता रहा है। कोलियरी क्षेत्र में दहशत पैदा कर वह लोगों से पैसे वसूलता है। महेश राम से भी उसने पैसे की ही मांग की थी। फरार दोनों अपराधियों की हो चुकी है शिनाख्त एसपी ने बताया कि महेश राम हत्याकांड में तीन अपराधी शामिल थे। तबारक अंसारी की गिरफ्तारी के बाद उन दोनों अपराधियों की भी शिनाख्त हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in