डा. मुखर्जी के बलिदान से ही अखंड भारत निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ :  सुदर्शन
डा. मुखर्जी के बलिदान से ही अखंड भारत निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ : सुदर्शन

डा. मुखर्जी के बलिदान से ही अखंड भारत निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ : सुदर्शन

गुमला, 06 जुलाई ( हि.स.) । महान राष्ट्रनायक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की दूरगामी सोंच और बलिदान के कारण ही आज अखंड भारत निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सका है। आज उनका जन्मदिन है। हम उनका शत् शत् नमन करते हैं। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में सोमवार को आयोजित डा.मुखर्जी के जन्मदिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। श्री भगत ने कहा कि आज ही प्रधानमंत्री के अडिग निर्णय और हमारे सैनिकों के पराक्रम ने चीनी सैनिकों को विवादित क्षेत्र से वापस लौटने के लिए वाध्य कर दिया। भगत ने भाजपा के नये जिला अध्यक्ष अनुप चंद्र अधिकारी, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहु समेत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए यह उम्मीद व्यक्त की कि इनके नेतृत्व में संगठन और मजबुत होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अनुपचंद्र अधिकारी ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक युग पुरूष थे, जिनका बलिदान भाजपा कार्यकर्ताओं को भारत माता के लिय कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in