mp-wrote-letter-to-the-home-minister-demanded-to-investigate-the-murder-of-nine-soldier-suraj-dubey-from-the-central-agency
mp-wrote-letter-to-the-home-minister-demanded-to-investigate-the-murder-of-nine-soldier-suraj-dubey-from-the-central-agency

सांसद ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, नौ सैनिक सूरज दुबे की हत्या की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की

रांची, 09 फरवरी (हि.स.)। स्थानीय सांसद संजय सेठ ने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर झारखंड के सपूत और नौसेना के जवान सूरज दुबे की हत्या की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की है। मंगलवार को सांसद सेठ ने बताया कि देश की नौसेना के जवान की पिछले दिनों महाराष्ट्र के पालघर में निर्मम हत्या कर दी गई थी। जवान को चेन्नई से अपहरण कर महाराष्ट्र ले जाया गया और फिर उसे वहां जिंदा जला दिया गया। यह बहुत ही गंभीर मामला है। इस घटना से पूरा झारखंड दुखी है। पत्र के माध्यम से सांसद ने सरकार से निवेदन किया है कि इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए इस घटना की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने कहा कि कहने को तो यह अपहरण और हत्या की घटना लगती है लेकिन मुझे लगता है कि यह एक गहरी साजिश है। इसका पर्दाफाश होना चाहिए। ऐसा लगता है कि पालघर सत्ता प्रायोजित हत्या का स्थल बन गया है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर पालघर में ऐसी घटना को अंजाम दिया जाना यह स्पष्ट करता है कि ऐसे अपराधियों के लिए यह सुरक्षित स्थल है। यह महाराष्ट्र सरकार की विफलता का भी परिचायक है। उल्लेखनीय है कि नौ सेना के जवान सूरज दुबे रांची से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए चेन्नई पहुंचे थे। यहां एयरपोर्ट से उनका अपहरण कर लगभग1400 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के पालघर ले जाकर उन्हें जिंदा जला दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in