mp-raised-the-issue-of-arrear-payment-of-7300-hec-workers-in-lok-sabha
mp-raised-the-issue-of-arrear-payment-of-7300-hec-workers-in-lok-sabha

एचईसी के 7300 कामगारों के एरियर भुगतान का मामला सांसद ने लोकसभा में उठाया

रांची, 13 फरवरी (हि. स.)। रांची स्थित एचईसी में सेवा दे चुके हजारों कामगारों 1997 से 2008 तक एरियर अब तक बकाया है। इससे ना सिर्फ काम करने वाले बल्कि उनके परिवार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। 1997 से 2008 तक के एरियर बकाया होने के चलते कई लोग आर्थिक अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पाए। कई लोगों का देहांत हो गया और कई परिवार आज भी बुरी तरह से आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। उक्त बातें रांची सांसद संजय सेठ ने शनिवार को लोकसभा में कही। लोकसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि एचईसी के इन अधिकारियों-कर्मचारियों में लगभग 7300 लोगों का एरियर बकाया है और इतने ही परिवार भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एचईसी की जमीन को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत खरीदा गया। स्मार्ट सिटी निर्माण के लिए ली गई जमीन के एवज में एचईसी को पैसा दिया गया। फिर से लोगों को यह आश्वासन मिला कि इस पैसे से एरियर का भुगतान हो जाएगा लेकिन अब तक एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है। सेठ ने सरकार से आग्रह किया कि लगभग 7300 लोगों को अविलंब एरियर का भुगतान किया जाए, ताकि इनके परिवार के सदस्य अच्छे से खुशहाल जीवन जी सकें। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in