MP met the chairman of the National Medical Commission
MP met the chairman of the National Medical Commission

सांसद ने नेशनल मेडिकल कमीशन के चेयरमैन से की मुलाकात

रांची, 14 जनवरी (हि. स.)। रांची के सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को नई दिल्ली में नेशनल मेडिकल कमीशन के चेयरमैन डॉ एससी शर्मा से मुलाकात कर झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज में नामांकन को लेकर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही सांसद सेठ ने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात की थी। सांसद सेठ ने बताया कि झारखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले गए है। एमबीबीएस के लिए एक सत्र के दाखिला के बाद ही अगले सत्र में दाखिला की अनुमति एनएमसी के द्वारा नहीं दी गई। इससे झारखंड के 300 छात्र एमबीबीएस में नामांकन से वंचित रह गए हैं। वहां के बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एमबीबीएस में दाखिला को लेकर अनुमति दें ताकि झारखंड के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। डॉ शर्मा ने सांसद को बताया कि कॉलेज में लैब की सुविधा नहीं होने के कारण तथा अन्य आधारभूत संरचना के कमी के कारण परेशानियां आ रही है। सांसद ने इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in