mp-meets-regional-officials-of-nhai
mp-meets-regional-officials-of-nhai

सांसद ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों से की मुलाकात

रांची, 05 अप्रैल (हि. स.)। रांची में लंबित पड़ी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की योजनाओं व आम नागरिकों को हो रही समस्याओं को लेकर सांसद संजय सेठ ने सोमवार को एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों से मुलाकात की। उनसे नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पहल करने को कहा। इस दौरान सेठ के साथ रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रमुख एसके मिश्रा व प्रोजेक्ट डायरेक्टर एके सिन्हा के साथ बातचीत में कई योजनाओं पर चर्चा हुई। कई लंबित योजनाओं को पूर्ण करने पर बात हुई और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई पर चर्चा हुई। बातचीत के क्रम में रातू रोड की समस्या को लेकर चर्चा हुई। इस मुद्दे पर एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि डॉ जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड की स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है और बहुत जल्द ही इसका टेंडर भी होने जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात कि इसके लिए राजभवन ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है। एलिवेटेड रोड के निर्माण से पूर्व रातू रोड की सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। उस चौड़ीकरण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि किसी भी व्यवसाई या स्थानीय निवासियों को कोई परेशानी नहीं होने पाए। बातचीत के क्रम में ही एनएचएआई के अधिकारियों ने सांसद को बताया कि पिस्का नगड़ी के समीप अधूरे पड़े आरओबी का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। वहीं नगड़ी के समीप एनएच 23 के अधूरे पड़े कार्यो को अति शीघ्र पूरा करने पर बात हो चुकी है। रातू से ब्राम्बे होते हुए बिजुपाड़ा तक सड़कों के किनारे पेड़ नहीं लगाए जाने के मामले पर अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए दोषी ठेकेदारों को नोटिस दिया गया है और अन्य प्रक्रिया भी चल रही है। वही चांडिल के चौका में बन रहे सड़क को लेकर नागरिकों को हो रही समस्याओं पर चर्चा हुई। धूल से नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल असर पर चर्चा हुई। एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया है कि अधिकतम दो सप्ताह के अंदर सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करें अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी। वहीं आदरडीह के समीप भी शीघ्र ही सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रांची के आसपास के क्षेत्रों में एनएच के किनारे नाली नहीं बनने के मुद्दे पर सांसद ने अधिकारियों से सवाल पूछा तो अधिकारियों ने कुछ तकनीकी समस्या बताई। सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि सारे तकनीकी अड़चनों को दूर कर अविलंब नाली का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं, ताकि नागरिकों को कोई समस्या नहीं हो। संजीव विजयवर्गीय ने एनएच और नगर निगम के क्षेत्र में पड़ने वाले सड़कों व नाली निर्माण से संबंधित मामले पर चर्चा की। उस पर एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रमुख ने एक सप्ताह के अंदर टीम बनाकर उन स्थानों का सर्वे करने और समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in