mp-held-a-meeting-of-district-development-coordination-and-monitoring-committee-gave-many-guidelines
mp-held-a-meeting-of-district-development-coordination-and-monitoring-committee-gave-many-guidelines

सांसद ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समीति की बैठक की, दिए कई दिशा-निर्देश

देवघर, 19 फरवरी(हि. स.) । गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समीति (दिशा) की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्व की बैठक में आए मामले पर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि दिशा की बैठक के फायदे ये हुए कि अब लंबित योजनाओं या मामलों को कम समय में अधिकारियों द्वारा निष्पादित किया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में उन्होंने बिजली, रेलवे आरओबी, कृषि विभाग द्वारा किये जा रहें कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बाबा मंदिर के आसपास मानसिंघी, फुट ऑवर ब्रिज, क्यू कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण के कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। बैठक के दौरान सड़कों के चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और विकास के कार्यों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर देवघर जिला को चारों ओर से रिंग रोड से जोड़ने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने पुराने सदर अस्पताल और टॉवर चैक के चैड़ीकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में डीसी समेत जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in