mp-expresses-gratitude-to-the-helpers-during-the-corona-period
mp-expresses-gratitude-to-the-helpers-during-the-corona-period

सांसद ने कोरोना काल में मददगारों का जताया आभार

रांची, 24 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल में समाज में एक-दूसरे की सहायता करने के लिए आगे आए लोगों के प्रति रांची सांसद संजय सेठ ने आभार जताया है। सेठ ने सोमवार को कहा कि संक्रमण के दौर में कई लोगों ने समाज में सेवा की जो मिसाल पेश की, वह अद्भुत है। सेठ ने कहा कि उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में समाज के लोग आगे आए हैं, जो ऐसे बच्चों की मदद करेंगे, जिन्होंने इस संक्रमण काल में अपना अभिभावक खोया है। सेठ ने गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सैक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल और लिटिल विंग स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार जताया है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में यह तीनों विद्यालय आगे आए व बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाया। सेठ ने कहा कि उनका आग्रह समाज के हर वर्ग से है कि ऐसे बच्चे जिन्होंने अपना अभिभावक खोया, जो अनाथ हुए, उनकी शिक्षा को लेकर समाज आगे आए। समाज ऐसे बच्चों की मदद करे। सेठ ने अपने द्वारा स्थापित बुक बैंक की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बुक बैंक में लगभग एक लाख पुस्तकें जमा हो गई है। यह पुस्तकें प्रतियोगिता, स्कूली शिक्षा, कॉलेज शिक्षा व अन्य विषयों से जुड़ी हुई हैं। सेठ ने समाज के लोगों से एक बार फिर आग्रह किया है कि समाज में ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास पुस्तकें अनुपयोगी पड़ी हुई हैं। उन पुस्तकों का उपयोग समाज के दूसरे लोग कर सकते हैं। ऐसे लोगों को बुक बैंक की मदद को आगे आना चाहिए और जिनके पास भी ऐसी पुस्तकें हैं, वह सीधे उनके कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। सेठ ने रांची लोकसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों और अभिभावकों से भी कहा है कि यदि आपको पुस्तकों की जरूरत है तो सांसद कार्यालय या सांसद समाधान केंद्र के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकते हैं। अपनी जरूरत की पुस्तकें बुक बैंक से ले जा सकते हैं। इसके लिए जिन्हें पुस्तक लेनी हो उन्हें अपने आधार कार्ड की एक कॉपी जमा करनी होगी। सेठ ने इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, जिसके माध्यम से लोग बुक बैंक में पुस्तकें जमा कर सकते हैं और अपने पढ़ाई के लिए यहां से पुस्तकें ले भी सकते हैं। सेठ ने समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि यह यह ऐसा दौर है, जब समाज, समाज के काम आए व्यक्ति व्यक्ति के काम आए और मुझे खुशी है कि रांची लोकसभा क्षेत्र के लोग इस मामले में काफी संवेदनशील हैं। लोग एक दूसरे की मदद को घरों से बाहर निकले हैं। उन्होंने सेवा की इस कड़ी में सबसे आगे आने का आह्वान किया है ताकि कारवां बनता रहे और सेवा कार्य चलता रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in