mp-chandra-prakash-chaudhary-gets-bail-in-violation-of-code-of-conduct
mp-chandra-prakash-chaudhary-gets-bail-in-violation-of-code-of-conduct

आचार संहिता उल्लंघन मामले में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को मिली जमानत

रांची, 01 मार्च (हि.स.)। गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सोमवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में सोमवार को धनबाद स्थित एमपी एमएलए के विशेष न्यायालय में पेश हुए। न्यायाधीश अखिलेश तिवारी की अदालत ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। इस संबंध में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि अदालत ने उन्हें न्यायालय में सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया था। उसी आदेश के आलोक में सोमवार को सांसद एमपी एमएलए के विशेष अदालत में पेश हुए। उन्होंने बताया कि अदालत ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को 5-5 हजार रुपये के दो मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान हजारीबाग जिले में आदर्श अचार संहिता के दौरान राजनीतिक दलों ने फुटपाथ दुकान और सरकारी स्थलों पर पार्टी का झंडा लगाया था। जिसके बाद तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सदर हजारीबाग ने इसे आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला मानते हुए आजसू पार्टी के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी समेत अन्य के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद सांसद को समन जारी हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in