कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर सोमवार को दिन भर हड़कंप मचा रहा।
कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर सोमवार को दिन भर हड़कंप मचा रहा।

कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर सोमवार को दिन भर हड़कंप मचा रहा।

धनबाद , 27 जुलाई (हि.स.)। गोविंदपुर विलेज रोड गोविंदपुर दुदानी कॉलोनी एवं प्रखंड मुख्यालय में कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर सोमवार को दिन भर हड़कंप मचा रहा। विलेज रोड पुराना शिव मंदिर के पास एक युवक कोरोना पोजिटिव पाया गया है। उसका इलाज कॉविड 19 अस्पताल धनबाद में हो रहा है। वह धनबाद में काम करता था , उसके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच नहीं होने से पड़ोस के लोग भयभीत हैं। संक्रमित के घर के आस-पास सैनिटाइजेशन भी नहीं हुआ है। । उधर दुदानी कॉलोनी में दो लोग कोरोना संक्रमित है वे लोग झरिया से यहां आना-जाना करते थे। एक की पुष्टि पहले ही हो चुकी है और दूसरे की पुष्टि रविवार को हुई है। इससे दुदानी कॉलोनी में भी भय व्याप्त है सोमवार को गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में उस समय हलचल मच गई , जब अंचल कार्यालय का प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर में कोरोना का शत प्रतिशत लक्षण पाया गया। वह जांच कराने नहीं जा रहा था, काफी प्रयास के बाद उसे जांच के लिए भेजा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जब पीएमसीएच के डॉक्टर से उसके संबंध में जानकारी ली तो चिकित्सक ने बताया कि उसमें कोरोना का पूरा लक्षण है। उसे पिछले 3 दिनों से बुखार सिर दर्द खांसी था। उसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को आने की उम्मीद है। वह अंचल अधिकारी के बगल में बैठ कर सारा काम करता था तथा अंचल अधिकारी की गाड़ी में बैठ कर आता जाता था। उसके बीमार होने की खबर अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में फैल गई और देखते ही देखते दोनों कार्यालयों में सन्नाटा छा गया। इससे प्रखंड विकास पदाधिकारी भी भयभीत हैं क्योंकि अंचल अधिकारी बराबर प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां बैठती थी, तथा प्रखंड कार्यालय के कई कर्मियों का उस प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के पास आना जाना था। इस तरह पूरे गोविंदपुर में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। इससे लोगों में दहशत है। हालांकि सोमवार को भी गोविंदपुर बाजार में अधिकांश लोग बिना मास्क के ही नजर आए सोशल डिस्टेंसिंग की तो धज्जियां उड़ गई। अनुमंडल अधिकारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के निर्देशों का अनेक दुकानदार अभी भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं और शाम 5:00 बजे के बाद भी दुकानें खुली रह रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in