mla-started-annapurna-restaurant-for-the-poor
mla-started-annapurna-restaurant-for-the-poor

गरीबों के लिए विधायक ने अन्नपूर्णा भोजनालय किया शुरू

रामगढ़, 31 मई (हि.स.)। झारखंड में लॉकडाउन लगे हुए 40 दिन हो चुके हैं। इतने दिनों में मजदूरों और गरीबों के समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पतरातू प्रखंड के भुरकुंडा क्षेत्र में अन्नपूर्णा भोजनालय की शुरुआत की है। सोमवार को उन्होंने इस भोजनालय से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सीसीएल के साथ कोऑर्डिनेट कर यह भोजनालय शुरू किया गया है। इसमें हर दिन गरीबों के लिए भोजन का वितरण होगा। मेन रोड भुरकुंडा स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप अन्नपूर्णा भोजनालय की शुरुआत के दौरान बरका-सयाल प्रक्षेत्र के जीएम अमरेश कुमार सिंह, पतरातू बीडीओ देवदत्त पाठक, पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी एवं भुरकुंडा पीओ जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि गरीबों की सेवा पूण्य का कार्य है। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन को भी इस नेक व सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर लोगों का सहयोग मिल रहा है वहां राशन और भोजन भी उपलब्ध हो रहा है। कुछ इलाके ऐसे हैं जहां भोजन का संकट नहीं है। वहां लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन स्थानों पर दवाइयां, ऑक्सीमीटर व अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जीएम अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल कोरोना काल में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व निभा रहा है। सीएसआर के अंतर्गत अन्नपूर्णा भोजनालय में गरीब-जरूरतमंदो को प्रतिदिन भोजन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त भोजनालय में खिचड़ी योजना के तहत लगभग दो महीना तक गरीबों को भोजन कराया जाएगा। लेकिन जरूरी पड़ी तो आगे भी यह सेवा जारी रहेगी। अधिकारियों को था उद्घाटन का इंतजार, घंटों भूखे बैठे रहे बच्चे अन्नपूर्णा भोजनालय के उद्घाटन का टाइम सुबह 9 बजे रखा गया था, जिसे लेकर बरका-सयाल जीएम, भुरकुंडा पीओ, पतरातू बीडीओ, पतरातू एसडीपीओ सहित गरीब बच्चे अन्नपूर्णा भोजनालय में समय पर पहुंचे। लेकिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद दो घंटे लेट करीब 11 बजे पहुंचे। इसके लेकर गरीब बच्चों को भोजन के लिए लगभग ढाई घंटे इंतेजार करना पड़ा। विधायक के लेट से पहुंचने के कारण कार्यक्रम स्थल पर काफी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान सोशल डिस्टेंशिंग की खूब धज्जियां उड़ी। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in