mla-met-with-vis-chairman-for-not-getting-ex-gratia-amount-for-martyr-dependent
mla-met-with-vis-chairman-for-not-getting-ex-gratia-amount-for-martyr-dependent

शहीद आश्रित को अनुग्रह राशि न मिलने पर विस अध्यक्ष से मिले विधायक

रांची, 09 मार्च (हि.स.)। आजसू के गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो से तेनुघाट स्थित घरवाटांड़ निवासी शहीद विनोद यादव के आश्रित को अब तक अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान नहीं किए जाने को सदन का अवमानना मानते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने मंगलवार को इससे संबंधित एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष को मिलकर सौंपा। लंबोदर महतो ने विधानसभा अध्यक्ष को इस बात से अवगत कराया कि 16 मार्च, 2020 को पूछे गए तारांकित प्रश्न के आलोक में गृह कारागार आपदा प्रबंधन विभाग ने आश्वस्त किया था कि शहीद के आश्रित को अनुग्रह अनुदान का भुगतान 15 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। लेकिन 15 महीने बीतने के बावजूद अब तक भुगतान नहीं किया गया है, जो सदन की अवमानना का मामला बनता है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस बात से भी अवगत कराया कि शहीद के आश्रित को अब तक किसी तरह का मुआवजा नहीं मिला है, जबकि हमने शहीद की धर्मपत्नी अंजू देवी को नौकरी एवं विशेष अनुग्रह अनुदान देने के संबंध में सदन का ध्यान भी आकृष्ट कराया है। महतों ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। उल्लेखनीय है कि शहीद विनोद यादव सीआरपीएफ 74 बटालियन के जवान थे। वे चार अप्रैल 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बुरका पाड़ा में हुए नक्सली घटना में शहीद हो गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in