minister-honored-the-winner-of-the-8th-national-and-fourth-international-race-walking-championships
minister-honored-the-winner-of-the-8th-national-and-fourth-international-race-walking-championships

8वीं राष्ट्रीय व चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी को मंत्री ने किया सम्मानित

रांची, 14 फरवरी (हि. स.)। राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित दो दिवसीय आठवीं राष्ट्रीय और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गई। समापन कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दो दिवसीय आयोजन के दौरान तीन खिलाड़ी ओलंपिक और वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुए हैं। दूसरे दिन मोरहाबादी मैदान में चल रही राष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप में मनीष रावत ने 35 किलोमीटर वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मनीष ने दो घंटा 49 मिनट 14 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। हालांकि ओलंपिक पात्रता के लिए वह क्वालिफाई नहीं हो सके। इसी स्पर्धा में गणपति कृष्णा ने तीन घंटा पांच मिनट नौ सेकेंड के समय के साथ रजत और विकास में तीन घंटा आठ मिनट 45 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया। वहीं 50 किलोमीटर रेस वाक में गुरप्रीत सिंह ने चार घंटा 49 मिनट 43 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। रामबाबू ने रजत और सागर जोशी ने कांस्य पदक इस टूर्नामेंट में जीता है। जूनियर 10 किलोमीटर वर्ग में विश्वजीत सिंह ने 42 मिनट 15 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है। रंजीत बिष्ट ने रजत और गुलशन ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। विजेता खिलाड़ियों को झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सम्मानित किया और उन्हें मेडल के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in