mini-liquor-factory-busted-in-police-raid-liquor-worth-12-lakhs-recovered
mini-liquor-factory-busted-in-police-raid-liquor-worth-12-lakhs-recovered

पुलिस छापेमारी में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, 12 लाख का शराब सामग्री बरामद

धनबाद, 08 अप्रैल (हि. स.) झरिया स्थित जोरापोखर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम पुलिस ने डिगवाडीह बालू लाइन एवं गुप्ता टोला में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस अवैध शराब फैक्ट्री से पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये के रेपर, कच्चा स्प्रिट, खाली शीशी, ढ़क्कन, सहित शराब बनाने का अन्य समान भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मिनी शराब फैक्ट्री के संचालक संतोष चन्द्रवंसी को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि इस अवैध शराब फैक्ट्री से मेकडोवल नंबर 1 कंपनी का 250 स्टिकर, रॉयल स्टैग का 98, इम्पेरियल ब्लू का 68 रेपर, डिप्लोमेट के 80 एवं देशी शराब दबंग एवं किंग गोल्ड का 300 रैपर, चार पेटी देशी शराब, 70 लीटर कच्चा स्प्रिट, 12 पेटी विदेशी शराब सहित आदि सामग्री जप्त किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने गुप्ता टोला निवासी विनय गुप्ता के यहां भी छापेमारी की। जहां से पुलिस ने पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस दौरान गृह स्वामी विनय गुप्ता पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इसके अलावा भी पुलिस ने तीन अन्य घरों में छापेमारी की लेकिन वहां से पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। इस छापेमारी के नेतृत्व कर रहे जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि धनबाद के एसएसपी के दिशा निर्देश पर यह छापेमारी की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in