हेहल में बनाए गए चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन

हेहल में बनाए गए चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन
हेहल में बनाए गए चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन

रांची, 14 जुलाई (हि.स.) । रांची जिला में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां भी कोविड मरीज की पुष्टि हो रही है, उस स्थान को जिला प्रशासन द्वारा सील कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है, ताकि आसपास एवं आम जनता को इसकी जानकारी हो सके और लोग संक्रमण से बच सकें। पाॅजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद रांची जिला प्रशासन द्वारा मरीज के घर के बाहर पोस्टर चिपकाया जा रहा है ताकि आम जनता एवं आसपास के लोगों को जानकारी मिल सके एवं वो वहां प्रवेश ना करें। कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद मरीज के घर को सील कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि कोई सील किए गए घर से बाहर ना निकले और ना ही प्रवेश करें। अगर लोगों को सील किए गए घर से आवाजाही की जानकारी मिलती है तो इसकी जानकारी संबंधित इंसिडेंट कमांडर को दें। विद्या नगर , इंद्रपुरी, महुआटोली और सर्वेवारी नगर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर घर को सील किया गया है एवं बाहर पोस्टर चिपकाया गया है। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in