महानगर कांग्रेस ने जुलूस निकाला
महानगर कांग्रेस ने जुलूस निकाला

महानगर कांग्रेस ने जुलूस निकाला

रांची, 01 जुलाई (हि. स.)। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के विरोध में बुधवार को रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक रिक्शा- ठेला, मोटर साइकिल के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में विरोध स्वरूप कार्यकर्ता ठेले के ऊपर दो पहिया वाहनों में सवार थे। अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह ,राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण एवं धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया। संजय पांडेय ने कहा कि अभी देश की जनता कोरोना महामारी के दौर से उबरी भी नहीं है और इस समय जनता को राहत पहुंचाने की बजाय, मोदी इसे लाभ का अवसर मानकर पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा कर अपनी झोली भरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से समाज का व्यापारी ,किसान ट्रांसपोर्टर सहित हर वर्ग प्रभावित होता है। वर्तमान का समय खेती का है, लेकिन डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से कृषक वर्ग हतप्रभ है और सरकार की ओर से हताशा भरी नजरों से देख रही है। लॉकडाउन के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्टर एवं जनता पहले ही आर्थिक रूप से टूट चुकी है। वहीं सरकार के ये फैसले उनके जले पर नमक का काम कर रहे हैं।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पिछले छह वर्षों के शासनकाल में केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क और पेट्रोलियम पदार्थ में मूल्य वृद्धि से 18 लाख करोड़ एवं कोरोनाकाल के मात्र तीन महीने में ही एक लाख 30 हजार करोड़ जनता की जेब से वसूला गया । इस अवसर पर ज्योति सिंह मथारू, सोनाल शांति, उदय प्रताप, दीपक ओझा, गौतम उपाध्याय, राजू राम अख्तर अली, वारिस कुरेशी, कुमार रोशन आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय मुझे भी थोड़ा सा ज्यादा एक्टिव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in