mercury-teachers-besiege-the-assembly-on-the-fifth-day-as-well
mercury-teachers-besiege-the-assembly-on-the-fifth-day-as-well

पारा शिक्षकों ने पांचवें दिन भी किया विधानसभा का घेराव

रांची, 19 मार्च (हि.स.)। राज्य के 65 हजार पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के पांचवें दिन शुक्रवार को भी राज्य के पारा शिक्षकों ने विधानसभा का घेराव किया। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्य संजय दुबे ने शुक्रवार को कहा कि बजट सत्र में पारा शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हुई तो 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। विधानसभा घेराव के पांचवें एवं अंतिम दिन गुमला, दुमका, साहेबगंज, बोकारो और जामताड़ा जिले के लगभग सात हजार पारा शिक्षकों ने हुंकार भरी व हेमंत सरकार को चुनावी वायदा याद दिलाया। पारा शिक्षकों ने "इंकलाब जिंदाबाद, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद, हेमंत सरकार वादा पूरा करो, गठबंधन के विधायक वादा पूरा करो" के नारे लगाए एवं वर्तमान सरकार के असंवेदनशीलता पर नाराजगी व्यक्त की। संजय कुमार दुबे ने कहा कि पारा शिक्षक अब अपना धैर्य खो रहे हैं और उग्र आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं। यदि बजट सत्र तक पारा शिक्षकों की समस्याओं (मांगपत्र संलग्न) का निदान नहीं हुआ तो 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा और इसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। 22 मार्च से राज्य के सभी 65 हजार पारा शिक्षक "वादा पूरा करो हेमंत सरकार" का बैच/बिल्ला लगाकर काम करेंगे। शिक्षण अवधि के साथ ही हर वक्त बैच लगाएंगे, यदि शादी समारोह में भी जाएंगे, कार्यालय जाएंगे, घूमने जाएंगे तब भी लगाए रहेंगे। कार्यक्रम में गोमिया विधायक लंबोदर महतो एवं सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने उपस्थित होकर पारा शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया एवं सड़क से सदन तक संघर्ष में सहयोग का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in