memorandum-submitted-to-provide-sanitary-pads-at-a-cheaper-rate
memorandum-submitted-to-provide-sanitary-pads-at-a-cheaper-rate

सस्ती दर में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

पाकुड़,19 फरवरी(हि.स.)। तेजस्विनी परियोजना के तहत 90 क्लबों से जुड़ी किशोरियों, युवतियों व महिलाओं ने सस्ती दर में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने को ले शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम समाज कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर हमें सस्ती दर में सैनिटरी पैड उपलब्ध हो जाए तो हमें इसके उपयोग में कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही हमलोग इसके बगैर होने वाली किया भी गंभीर बिमारियों से भी बच सकेंगी। क्लब के सदस्यों ने बताया कि हम इसके मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में जन जागरूकता भी फैला रहे हैं। लेकिन बाजार में यह महंगा मिलता।जिसके चलते सबों के लिए खरीद पाना मुश्किल है। तेजस्विनी परियोजना के क्षेत्र समन्वयक विकास कुमार व शुभम गुप्ता ने बताया कि कुल 90 क्लबों से जुड़ी सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित क्षेत्रीय सांसद, विधायक को भी रजिस्टर्ड डाक से आवेदन देकर सस्ती दर में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in