mega-vaccination-camp-organized-on-the-occasion-of-world-health-day
mega-vaccination-camp-organized-on-the-occasion-of-world-health-day

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लगाया मेगा वैक्सिनेशन शिविर

पाकुड़, 07 अप्रैल(हि.स.)। जिला प्रशासन के निर्देश पर विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर बुधवार को जिले सभी 128 पंचायतों में मेगा वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जहां 45 व उससे ज्यादा उम्र वालों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। मौके पर सिविल सर्जन पाकुड़ डाॅक्टर रामदेव पासवान ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले भर में सभी 128 पंचायतों में कोविड-19 वैक्सीनेशन मेगा शिविर आयोजित किया गया है, ताकि जारी नियमावली के अनुरूप अधिक से अधिक व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जा सके। उन्होंने बताया कि वैक्सिन नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर दी जा रही है, ताकि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में पहली अप्रैल से ही विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर 45 वर्ष की उम्र से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो 14 अप्रैल तक विशेष अभियान के तहत चलाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in