meeting-related-to-the-formation-of-internal-committee
meeting-related-to-the-formation-of-internal-committee

इंटरनल कमेटी के गठन से संबंधित हुई बैठक

रांची, 06 फरवरी (हि. स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी की अध्यक्षता में शनिवार को रांची विश्वविद्यालय में बैठक हुई। इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ पी के वर्मा, कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, सीसीडीसी डॉ राजेश कुमार, डॉ रेनू दीवान, डॉ स्मृति सिंह और डॉ आरके शर्मा उपस्थित थे। बैठक के संबंध में विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रकाश कुमार झा ने बताया कि यह बैठक इंटरनल कमेटी के गठन से संबंधित थी। यूजीसी के विशाखा गाइडलाइन के तहत सारे विश्वविद्यालयों को इंटरनल कमेटी का गठन करना है। रांची विश्वविद्यालय शीघ्र इंटरनल कमेटी का गठन कर लेगा। उसके सदस्य यूजीसी के गाइडलाइन के तहत रहेंगे। इंटरनल कमेटी की बैठक प्रत्येक तीन महीने पर होगी और बैठक की कार्रवाई यूजीसी के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। मेंबर को प्रत्येक वर्ष भी रिसफल करना है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in