meeting-held-to-open-closed-day-boarding-centers-in-palamu
meeting-held-to-open-closed-day-boarding-centers-in-palamu

पलामू में बंद पड़े डे बोर्डिंग केंद्रों को खोलने के लिए की गई बैठक

मेदिनीनगर, 17 फरवरी (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिले में असंचालित डे बोर्डिंग केंद्रों को खोलने के संबंध में बुधवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि वर्ष 2008 में जिले में 5 डे बोर्डिंग केंद्र खोले गए थे, जिसमें की 4 डे बोर्डिंग केंद्र 2014 से प्रशिक्षकों के स्थानांतरण तथा सेवानिवृत्ति के कारण बंद पड़े हुए हैं। जिले में खेल के विकास को देखते हुए इन असंचालित डे बोर्डिंग केंद्रों को खोलने के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने इसके लिए केंद्रों में प्रशिक्षकों के नियुक्ति के लिए निर्देश दिया। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि बालक तथा बालिका के लिए कबड्डी के लिए जिला प्लस टू स्कूल मेदनीनगर में डे बोर्डिंग केंद्र खोलने, बालिका के एथलेटिक्स के लिए जिला प्लस टू स्कूल मेदनीनगर तथा बालकों के फुटबॉल के लिए बक्शी उच्च विद्यालय हुसैनाबाद को डे बोर्डिंग केंद्र खोलने हेतु चिन्हित किया गया है। उन्होंने बालकों के वॉलीबॉल के लिए मध्य विद्यालय लेस्लीगंज तथा बालक एवं बालिकाओं के कुश्ती के लिए स्तरोन्नतर उच्च विद्यालय पिपरा में दो नए डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in