दुकानदारों के आपसी तालमेल के कारण बंद रहा देवघर का मीना बाजार ।
दुकानदारों के आपसी तालमेल के कारण बंद रहा देवघर का मीना बाजार ।

दुकानदारों के आपसी तालमेल के कारण बंद रहा देवघर का मीना बाजार ।

देवघर, 26 जुलाई (हि.स.) लाॅकडॉन में देवघर का सबसे पुराना बाजार मीणा बाज़ार बंद रहा। लेकिन बाद में इसे खोलने की इजाजत भी मिल गई फिर क्या था। मीना बाजार अपने पुराने तेवर में दिखने लगा दुकानदार भी जागरूक हुए और खरीदार भी लेकिन हालिया दिनों में कोरोना का कहर देवघर शहर पर भी बरपा है । लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं । दुकानदारों द्वारा आपसी तालमेल के बाद निर्णय लिया गया कि रविवार को पूरी मंडी बंद रहेगी और किसी भी तरह की कोई भी बिकवाली नहीं होगा। जिस वजह से आज सर्वसम्मति से सभी सब्जी के फुटकर और थोक विक्रेताओं ने मंडी को बंद रखा। दुकानदारों का कहना है कि यह सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं । लोगों को भी पालन करने के लिए एक जागरूकता के उद्देश्य से मंडी को बंद किया गया है। ताकि एक दिन लोग घर पर रहे। सामान्य दिनों की तरह सोमवार से शनिवार तक या बाजार सजेगी लेकिन रविवार को पूर्ण बंदी होगी । दुकानदारों ने साफतौर से कहा है कि मीना बाजार बंद करने का 1 दिन का उद्देश्य यह है कि लोग कोरोना के वैश्विक महामारी के बीच स्वस्थ रहें और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने घरों में रहे बाजार जब भी निकले तो जिस प्रकार झूला लेना नहीं भूलते उसी प्रकार मास्क पहनना भी ना भूलें साथ ही सामाजिक दूरी के साथ ही सब्जियों की खरीदारी करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in