मेदिनीनगर का सुदना जोखिम क्षेत्र घोषित
मेदिनीनगर का सुदना जोखिम क्षेत्र घोषित

मेदिनीनगर का सुदना जोखिम क्षेत्र घोषित

मेदिनीनगर, 06 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने सदर प्रखंड के सुदना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों को जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया है। उपायुक्त के निर्देश पर सभी आला अधिकारी मरीज के गांव पहुंचे । साथ ही सदर प्रखंड के सुदना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों को सील कर, बैरीकेड लगा दिया गया है और पुलिस गश्ती की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर जोखिम क्षेत्र में रह रहे लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। उपायुक्त के निर्देश पर पूरे इलाके को निरन्तर सैनिटाइज किया जा रहा है तथा जोखिम क्षेत्र के लिए चिन्हित स्थानों में लोगों के प्रवेश एवं निकास को प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा जोखिम क्षेत्र में बनाए गए एंट्री पॉइंट पर अंदर तथा बाहर जाने वाले लोगों के नाम एवं उनके मोबाइल नंबर की प्रविष्टि की जा रही है। जोखिम क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जोखिम क्षेत्र में सेविका तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा घर घर जाकर घरों का सर्वेक्षण के कार्य किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in