मेदिनीनगर नगर निगम के तीन वार्ड बना जोखिम क्षेत्र
मेदिनीनगर नगर निगम के तीन वार्ड बना जोखिम क्षेत्र

मेदिनीनगर नगर निगम के तीन वार्ड बना जोखिम क्षेत्र

मेदिनीनगर, 22 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने मेदिनीनगर नगर निगम के बारालोटा क्षेत्र के वार्ड नंबर 8, आदर्श नगर के वार्ड नंबर 30 तथा हमीदगंज के वार्ड नम्बर 25 को जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया है। उन्होंने बुधवार को जारी आदेश में कहा है कि जोखिम क्षेत्र के लिए चिन्हित स्थानों में लोगों के प्रवेश एवं निकास को प्रतिबंधित किया गया है, ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि इंसीडेंट कमांडर के रूप में अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, एमएचए द्वारा निर्गत आदेश के तहत जोखिम क्षेत्र के अंतर्गत इस कार्य के लिए पूर्व से गठित कोषांगों के सहयोग से कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया है कि जोखिम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी घरों के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है तथा गांव में लक्षण से संबंधित सभी मामलों की जांच की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि जोखिम क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति सिर्फ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ, एसेंशियल सप्लाईज की आपूर्ति के लिए प्राधिकृत वाहन चालक या डिलीवरी ब्वॉय तथा बिजली, पानी, सप्लाई, साफ सफाई हेतु प्राधिकृत मैन पावर को होगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in