medical-waste-of-corona-patients-is-lying-outside-the-factory-people-are-at-risk-of-infection-gopal-munda
medical-waste-of-corona-patients-is-lying-outside-the-factory-people-are-at-risk-of-infection-gopal-munda

फैक्ट्री के बाहर पड़ा है कोरोना मरीजों का मेडिकल वेस्ट, लोगों को है संक्रमण का खतरा : गोपाल मुंडा

-30 जून से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे वार्ड पार्षद व ग्रामीण रामगढ़, 28 जून (हि.स.)। पूरा देश कोरोना संक्रमण को खत्म करने की जुगाड़ में लगा हुआ है। लेकिन रामगढ़ शहर का एक मेडिकल वेस्टेज प्लांट लोगों को संक्रमित करने में लगा हुआ है। रामगढ़ शहर के अरगड्डा रोड में मेडिकल वेस्ट प्लांट के बाहर ही भारी मात्रा में मेडिकल वेस्टेज फेका हुआ है। सोमवार को वार्ड पार्षद गोपाल मुंडा ने यह बातें मीडिया वालों से साझा की। उन्होंने बताया कि प्लांट के अंदर गड्ढा खोदकर मेडिकल वेस्ट को नष्ट करना है। लेकिन प्लांट प्रबंधन उसे यहां वहां फेंक रहा है। कोविड सेंटर से लाया हुआ बेस्ट बिना सुरक्षा के जहां-तहां खुले में रखा गया है। इस फैक्ट्री में रामगढ़ ,रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, एवं बोकारो जिला से मेडिकल वेस्ट लाया जाता है। जबकि फैक्ट्री के पास निष्पादन करने की क्षमता नहीं है। फैक्ट्री के पास पर्याप्त जमीन नहीं है। गांव, रोड, स्कूल से सटा हुआ फैक्ट्री है। इसके पास एन ओ सी, सीटीओ ऑटोक्लेविंग, शेरेडिंग, ईटीपी नहीं है। इसके विरोध में 30 जून से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस विरोध में सुरेश मुंडा, बबलू बेदिया, विनोद राम आदि भी धरना पर बैठेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in