mask-investigation-campaign-conducted-in-the-city-investigation-center-sent-to-those-without-masks
mask-investigation-campaign-conducted-in-the-city-investigation-center-sent-to-those-without-masks

शहर में चला मास्क जांच अभियान, बिना मास्क चलने वालों को भेजा गया जांच केंद्र

11/04/2021 रांची, 11अप्रैल (हि.स.)। रांची शहर में कोविड-19 के अनुपालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। शहर में अलग-अलग स्थानों पर रविवार को कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया। शहर में चलाए गए मास्क जांच अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट द्वारा बिना मास्क चलने वाले लोगों को जिला प्रशासन की गाड़ी में बैठा कर जांच केंद्र भेजा गया। ऐसे लोगों को जिला स्कूल स्थित जांच केंद्र भेजा गया। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। रांची जिला को 12 जोन में बांटकर कोविड-19 निर्देशों के अनुपालन और मास्क जांच के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो लगातार शहर में अभियान चला रहे हैं।कार्यपालक अभियंता सागर प्रताप सिंह ने फिरायालाल चौक से कोकर चौक के बीच कुल 16 दुकानों की जांच की। उप समाहर्ता धीरज कुमार परिक्ष्यमान ने बिरसा चौक से तुपुदाना चौक तक 17 दुकानों, उप समाहर्ता निशात अंजुम ने करम टोली चौक से बूटी मोड़ तक 18 दुकानों,उप समाहर्ता कोमल कुमारी ने फिरायालाल चौक से राजेंद्र चौक तक 39 दुकानों, राज्य कर पदाधिकारी दक्षिणी अंचल अजय कुमार ने राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक 14 दुकानों, राज्य कर पदाधिकारी दक्षिणी अंचल फिरोज अहमद ने सिरम टोली चौक से चुटिया और लोवाडीह तक कुल 31 दुकानों , राज्य कर पदाधिकारी विशेष अंचल शिव कुमार सिंह राज्य कर पदाधिकारी विशेष अंचल ने हॉट लिप्स चौक से चांदनी चौक 16 दुकानों, राज्य कर पदाधिकारी विशेष अंचल उज्जवल कुमार चौरसिया ने कचहरी चौक से अपर बाजार तक 29 दुकानों की जांच कर कोविड-19 अनुपालन से सम्बंधित मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस चेकिंग अभियान के दौरान मनीष कुमार परिक्ष्यमान उप समाहर्ता ने एचईसी गेट से धुर्वा बस स्टैंड क्षेत्र में कुल 27 दुकानों की जांच की। बिना मास्क के आठ लोगों को पकड़कर कोविड टेस्टिंग करवाया तथा उन्हें धुर्वा थाने में भविष्य में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन न करने संबंधी शपथ भी दिलवाया। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in