many-decisions-were-taken-in-the-meeting-of-the-truck-honors-association
many-decisions-were-taken-in-the-meeting-of-the-truck-honors-association

ट्रक आनर्स एसोसिएशन की बैठक में लिए गए कई निर्णय

लोहरदगा, 05अप्रैल (हि.स.)। लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक अध्यक्ष कवलजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर से कहा कि हिंडाल्को कंपनी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही है। वर्ष 21-23 का समझौता 31 मार्च तक हो जाना चाहिए था। लेकिन कंपनी ने अभी तक इसपर कोई पहल नहीं की और ट्रक बंद करने से पूर्व भी एसोसिएशन को सूचना नहीं दी गई और ट्रक शुरू करने से पूर्व भी एसोसिएशन को कोई सूचना नहीं दी गई। जबकि एक अप्रैल 2021 से सभी ट्रक मालिकों को नया भाड़ा चाहिए इसलिए एसोसिएशन ने यह मांग की है कि जो भी नया भाडा तय होगा, उस वृद्धि का एरियर एक अप्रैल से जोड़ कर लिया जाएगा। दूसरी ओर 21 दिनों का धरना समाप्त कराने से पूर्व आठ रूपये टन का एरियर अम्तिपानी एवं कुजाम में और तीन रूपया टन बीमरला में 15 मार्च तक देने का समझौता कंपनी ने एसोसिएशन के साथ किया था। लेकिन आज तक एरियर का भुगतान पूरा नहीं किया गया,क्यों? बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के अध्यक्ष विनोद राम सहित सैकड़ों ओनर उपस्थित थे। हिंंदुस्थान समाचार/गोपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in