manoj-set-himself-on-fire-to-trap-the-people-of-the-kshatriya-mahasabha
manoj-set-himself-on-fire-to-trap-the-people-of-the-kshatriya-mahasabha

क्षत्रिय महासभा के लोगों को फंसाने के लिए मनोज ने खुद को लगाई आग

03/04/2021 -संगठन के लोगों ने रामगढ़ थाने में दिया आवेदन, 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की रखी मांग रामगढ़, 03 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ क्षत्रिय धर्मशाला की जमीन के विवाद को लेकर मनोज पांडे नामक युवक के द्वारा खुद को लगाई गई आग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने रामगढ़ थाने में एक आवेदन दिया और कहा कि समाज के लोगों को फंसाने के लिए मनोज पांडे ने खुद अपने शरीर में आग लगाई है। उन्होंने यह भी कहा है कि क्षत्रिय धर्मशाला का निर्माण पिछले कई वर्ष पहले हो चुका है। उसकी जमीन पर मोती पांडे और उनके परिवार वालों की नजर काफी पहले से है। शुक्रवार को जब क्षत्रिय धर्मशाला की की जमीन पर बाउंड्री निर्माण का काम चल रहा था, उस वक्त मोती पांडे, मनोज पांडे, राजकुमार पांडे, दिलीप पांडे, अशोक पांडे, गीता देवी, संजय गांधी, चांद मोहम्मद, गिरीश तिवारी, सागर तिवारी, शिवम पांडे, शुभम पांडे, 10-15 अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे। वे लोग हरवे हथियार से लैस थे। उन लोगों ने मजदूरों को डरा धमका कर भगा दिया। यहां तक की उन लोगों ने यह भी कहा कि वह खुद अपने शरीर में आग लगाकर क्षत्रिय समाज के लोगों को गलत तरीके से फंसाएंगे। इस दौरान मनोज कुमार पांडे ने अपने घर में ही किरासन तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। थाने में दिए गए आवेदन में उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि वह जमीन क्षत्रिय धर्मशाला के नाम पर है। यहां तक कि उस जमीन का सीमांकन अंचल के अमीन व अन्य अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है। कुछ भू माफियाओं के साथ मिलकर बच्चू पांडे और मोती पांडे के परिवार वाले अक्सर उस जमीन पर अपना दावा ठोकते रहते हैं। यही वजह है कि क्षत्रिय धर्मशाला की ओर से दर्जनों बार उन लोगों के खिलाफ अधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है। पूरा पांडे परिवार गलत तरीके से क्षत्रिय धर्मशाला की जमीन को हड़पने की साजिश रच रहा है। इस मामले में पुलिस को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। दो लोगों के गिरफ्तारी के खिलाफ क्षत्रिय समाज की महिलाएं पहुंची थाने जमीन विवाद में राजकुमार पांडे ने भी एक आवेदन थाने में दिया है। उन्होंने कहा है कि विवाद के दौरान उनके छोटे भाई मनोज पांडे पर कुछ लोगों ने किरासन तेल छिड़का और फिर आग लगा दी। उस आवेदन के आधार पर रामगढ़ पुलिस ने क्षत्रिय महासभा के राजेश सिंह और निधि सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के खिलाफ क्षत्रिय समाज की महिला संस्था वीरांगना की अध्यक्ष पूनम सिंह दर्जनों महिलाओं के साथ थाने पहुंची। उन्होंने कहा है कि क्षत्रिय समाज के लोग कानून का पालन करने वाले हैं उन लोगों ने कोई गलत काम नहीं किया है। अगर उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है, तो पुलिस को उचित जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in