मानव देवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा
मानव देवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा

मानव देवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा

मेदिनीनगर, 05 जुलाई (हि.स.)। जैक बोर्ड द्वारा आयोजित सत्र 2019 -21 के इंटरमीडिएट के तीनों संकायों के कक्षा 11 का परीक्षाफल शनिवार की शाम को प्रकाशित हुआ। इसमें ज़िले के कॉलेज मानव देवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। सचिव इंजीनियर विनय मेहता ने कहा कि कॉलेज के प्रांगण में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी टॉपर्स को बधाई दी गयी। उन्होंने कहा कि कॉलेज के थीम को सत्य साबित करते हुए टॉपर्स के लिस्ट में वही छात्र टॉप 20 में हैं, जो स्कूल में भी टॉपर्स रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित जेएनभी की टॉपर रही निकिता कुमारी ने 250 में से 225 अंक लाकर मानव देवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज में भी अपना परचम लहराई। इसी क्रम को जारी रखते हुए सेक्रेड हार्ट की छात्रा खुशी कुमारी ने 250 में से 219, ब्राइट लैंड की शीतल कुमारी ने 215, ओरिएंट पब्लिक स्कूल की आकांक्षा प्रिया ने 212, निकिता दुबे ने 209, सेक्रेड हार्ट की कुमारी तृप्ति लता ने 207, एसएलए पब्लिक स्कूल की प्रियंका कुमारी ने 207, ब्राइट लैंड की आयुषी कुमारी ने 206, ब्राइट लैंड की आकांक्षा प्रिया ने 205 और भारती कुमारी ने 205 अंक लाकर अपना परचम लहराया। इसके अतिरिक्त विज्ञान संकाय में निजी विद्यालयों जैसे रोटरी स्कूल, एसएसभी, भीपीएमएम ज्ञान निकेतन, डीएवी स्कूल और संत मरियम के विद्यार्थियों ने भी टॉप 20 में अपना दबदबा कायम रखा। साथ ही मानव देवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का मान बढ़ाया। वहीं वाणिज्य और कला संकाय में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए शत प्रतिशत रिजल्ट दिया। हेरिटेज स्कूल के उत्कर्ष कुमार तिवारी ने 250 में 191 लाकर प्रथम स्थान पर काबिज रहा और सलोनी कुमारी और आकाश गोस्वामी ने 188 अंक लाकर कॉमर्स में अपना परचम लहराया। कला संकाय में अनायत जमाल, रीता कुमारी और सुप्रिया कुमारी टॉपर्स रहकर कॉलेज का गौरव बढ़ाया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in