managing-committee-and-parents-meeting-in-the-school
managing-committee-and-parents-meeting-in-the-school

विद्यालय में प्रबंध समिति और अभिभावकों की बैठक

पलामू, 18 मार्च (हि.स.)। हुसैनाबाद अनुमंडल के झारखंड-बिहार सीमा स्थित दंगवार मथुरा उच्चांगल विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार ने की। बैठक में कोरोना काल से बंद पड़े विद्यालय में पठन-पाठन चालू कराने पर चर्चा की गई। बैठक में एक साल से लगातार कोविड-19 के दौरान बंद विद्यालय में बच्चों की छूटी पढ़ाई की भरपाई कैसे पूर्ण किया जाए, इस पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए प्रेरक प्रसंग पुस्तकों के वितरण पर भी सहमती बनी। बैठक कहा गया कि अनुमंडल मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र के एक मात्र दंगवार मथुरा उच्चांगल विद्यालय की मान्यता रद करने की कोशिश की गई थी। इसे पुनः चलाने के लिए दंगवार क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग एकजुट हो गए हैं। इसे हर हाल में आगे बढ़ाने का संकल्प बैठक में उपस्थित लोगों ने लिया। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /संजय/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in