mamta-raised-voice-in-assembly-to-include-kudmi-caste-in-st-status
mamta-raised-voice-in-assembly-to-include-kudmi-caste-in-st-status

कुडमी जाति को एसटी दर्जे में शामिल करने के लिए ममता ने विधानसभा में उठाई आवाज

रामगढ़, 16 मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रामगढ़ विधायक ममता देवी ने विधानसभा भवन के गेट पर बैठ कर कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा देने के लिए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पक्ष एवं विपक्ष के भी कई विधायक शामिल थे। विधायक ममता देवी ने कहा कि कुडमी जाति को वर्ष 1913 एवं 1938 में अनुसूचित जाति में रखा गया था। लेकिन बिना कोई कारण 1950 एवं 1952 के एसटी सूची से कुडमी जाति को निकाल दिया गया। जिसकी वजह से कुडमी जाति का विकास अवरूद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में भाजपा की सरकार द्वारा कुडमी जाति को एसटी का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी गई थी। जिस पर आज तक कोई पहल नहीं हुई। आज कुडमी जाति उपेक्षित हैं। राज्य तथा केंद्र सरकार के द्वारा बनाई गई नीतियां कुडमी जाति के विकास के लिए पर्याप्त नहीं है। ममता देवी ने कहा कि आज केंद्र में भाजपा की सरकार है। कुडमी जाति को एसटी का दर्जा देने के लिए केंद्र को अनुशंसा भेजने वाले पूर्व मुख्यमंत्री आज केंद्रीय मंत्री हैं। इसलिए उन्हें पहल करनी चाहिए। प्रदर्शन में शामिल सभी विधायकों ने राज्य सरकार से कुडमी जाति को एसटी का दर्जा देने के लिए अनुशंसा केंद्र को भेजने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in