make-trainees-better-prepared-for-the-upcoming-challenges-mohanty
make-trainees-better-prepared-for-the-upcoming-challenges-mohanty

आने वाली चुनौतियों के लिए प्रशिक्षुओं को और बेहतर तैयार करें: मोहंती

-अपर महानिदेशक का सीमा सुरक्षा बल में चार दिवसीय दौरा प्रारंभ हजारीबाग, 31 मार्च (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल के अपर महानिदेशक एल मोहंती चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को प्रशिक्षण केन्द्र व विद्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र मेरू कैम्प हजारीबाग पहुंचे। मेरू केम्प में आगमन पर महानिदेशक का गार्ड आफॅ आनॅर से स्वागत किया गया। महानिरीक्षक रवि गांधी ने अपर महानिदेशक को प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा संचालित प्रशिक्षण गतिविधियों, संबंधित प्रोफेशनल मुददों एवं संसाधनों पर विस्तृत जानकारी दी। अपर महानिदेशक ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए प्रशिक्षुओं को और बेहतर तरीके से तैयार करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि भविष्य में वे सीमाओं की रक्षा अभेद्य ढंग से कर सके। दौरे के दौरान डीआईजी डीके शर्मा, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र भी उपस्थित रहे। अपर महानिदेशक ने प्रशिक्षण स्कूल का दौरा करते हुए प्रशिक्षकों द्वारा, बैटल ऑब्स्टिकल असोल्ट कोर्स, आर्टिफिशियल वॉल क्लाइंबिंग का प्रदर्शन देखा। उन्होनें टेक, एसपी वैपन ग्रप व कमाण्डों एवं एक्सपॅलोसिव के नवनिर्मत भवनों का दौरा किया। साथ ही आईईडी संग्रहालय को भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि समय समय पर संस्था द्वारा प्रयोग में लाई जा रही नवीनतम प्रशिक्षण विधियों एवं प्रशिक्षण में सुधार हेतू किए जा रहे अथक प्रयासों की सरहाना की। अपर महानिदेशक का चार दिवसीय दौरा 31 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान वह मेरू परिवार में पर्यावरण संरक्षण प्रोत्साहन जागरूकता के लिए अभ्यास में लाए गए नेचर सफारी का आनंद भी लेंगे। साथ ही सीतागढ फाईरिंग रेंज पर सपोर्ट वेपन के फायर के डेमों को भी देखेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in