Make people aware through publicity for water conservation
Make people aware through publicity for water conservation

जल संरक्षण के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को करें जागरूक

मेदिनीनगर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा जिले में युवाओं को जल का व्यर्थ उपयोग बंद करने एवं संरक्षित किए जाने की शपथ दिलाई गयी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से संबंधित नेहरू युवा केंद्र संगठन पलामू द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देते हुए युवाओं को शपथ दिलाया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोगों को पानी का विवेक पूर्ण उपयोग करने हेतु जागरूक करें। घरों में सोक पिट बनवाकर तथा कुआं का निर्माण कर जल का संरक्षण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पलामू जिले में जल संरक्षण की काफी जरूरत है। इसके लिए जिला स्तर पर कई जल संरक्षण योजनाओं का संचालन की जा रही है। नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री पवन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम छः महीने के 2 चरण में संचालित होगा। यह कार्यक्रम पहली चरण जनवरी से मार्च तक तथा दूसरी चरण अप्रैल से जून तक चलाया जाना है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in