मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा ने धूमधाम के साथ मनाया 16वां स्थापना दिवस

mailer-primitive-tribe-sangharsh-morcha-celebrated-16th-foundation-day-with-great-pomp
mailer-primitive-tribe-sangharsh-morcha-celebrated-16th-foundation-day-with-great-pomp

दुमका, 14 फरवरी (हि.स.)। मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा का 16 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम रविवार को दुमका के इडोर स्टेडियम में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हिसाबी राय ने की। इस अवसर पर पूरे संताल परगना से तथा बिहार प्रदेश से सैकड़ों के संख्या में मेला समुदाय के युवा महिला तथा सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन सुशील सिंह मेलर ने किया। कोरोना महामारी को देखते हुए नियमों को पालन करते हुए मनाय गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह मेला ने सहित तिलकामांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया तथा उनके बलिदानों को भी याद किया। साथ ही साथ सही तरह मनी देवी मेलर एवं आज ही के दिन पुलवामा हमले में शहीद जवानों के लिए 1 मिनट का मौन धारण कया गया। महिला मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंती कुमारी मेलर ने कहा पूरा आदिवासी का दर्जा लेने लिए सभी महिलाओं को घर से बाहर निकल कर इस लड़ाई में योगदान देना होगा। केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह मेलर ने कहां यदि घटवार-घटवाल खेतोरी को पंचायत चुनाव से पहले आदिवासी का दर्जा नहीं मिलता है, तो संगठन पंचायत चुनाव को स्टे कराने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटायेगा। केंद्रीय युवा अध्यक्ष मनोज राय मेलर ने कहा हम युवाओं को पुनः आदिवासी का दर्जा लेना है तो इस लड़ाई में हम युवाओं का आगे आना होगा। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in