mahapanchayat-will-be-held-in-villages-in-support-of-farmer-movement
mahapanchayat-will-be-held-in-villages-in-support-of-farmer-movement

किसान आंदोलन के समर्थन में गांवों में होगा महापंचायत

कोडरमा, 9 फरवरी (हि. स.)। किसान विरोधी कृषि कानून के खिलाफ देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों को जागृत करने के लिए गांवों में किसान महापंचायत आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय सिविल सोसाइटी के संयोजक उदय द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई गांधी स्कूल रोड स्थित द्विवेदी के आवास पर मंगलवार को किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया। बैठक में पूर्व में हुए देशव्यापी चक्का जाम व अन्य आंदोलनों की समीक्षा की गई व किसान आंदोलन को और तेज करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के बाद किसानों का यह सबसे बड़ा आंदोलन है। बैठक में सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान, भाकपा के जिलामंत्री प्रकाश रजक, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी, आप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संतोष मानव, दामोदर यादव, किसान महासभा के संयोजक राजेन्द्र मेहता, अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in