live-telecast-of-virtual-national-gardening-fair
live-telecast-of-virtual-national-gardening-fair

वर्चुअल राष्ट्रीय बागवानी मेला का हुआ लाइव टेलीकास्ट

पाकुड़, 10 फरवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय बागवनी अनुसंधान संस्थान बैंगलोर द्वारा आयोजित वर्चुअल राष्ट्रीय बागवानी मेला के लाइव टेलीकास्ट में बुधवार को आत्मा पाकुड़ के सभागार में किसानों ने भाग लिया। मेला में भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित सब्जी एवं उद्यान फसलों के विभिन्न प्रजातियों के बारे में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। वर्चुअल राष्ट्रीय बागवानी मेला में भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान के निदेशक, महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान मोतिहारी के निदेशक, निदेशक उद्यान बिहार सरकार, झारखंड सरकार के निदेशक उद्यान वरुण रंजन एवं अन्य कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को संबोधित किया। किसानों को बेहतर खेती करने के लिए विशेष रुप से लाइव कास्टिंग के जरिए बताया गया। लाइव कास्टिंग में भाग लेने वाले किसानों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में जाकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें।साथ ही बेहतर खेती करने की दिशा में काम कर अपनी उपज व आय वृद्धि करें। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in