leprosy-patients-will-also-get-shelter-under-pmay
leprosy-patients-will-also-get-shelter-under-pmay

पीएमएवाई के तहत कुष्ठ रोगियों को भी मिलेगा आशियाना

रांची, 17 मार्च (हि. स.)। अब प्रधानमंत्री आवास योजना ( पीएमएवाई) के तहत रांची नगर निगम कुष्ठ रोगियों को भी आशियाना उपलब्ध कराएगा। कुष्ठ कॉलोनी के निर्माण के लिए एचईसी क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर तालाब के समीप आवासीय योजना के लिए जमीन चिन्हित की गई है। बुधवार को रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने जगन्नाथपुर में पार्षद आनंदमूर्ति व दीपक लोहरा की उपस्थिति में कुष्ठ रोगियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुष्ठ रोगियों को भी आशियाना उपलब्ध कराने का सपना पूरा किया। अब कुष्ठ रोगियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इसलिए इस आवासीय योजना के लाभ से कोई कुष्ठ रोगी न छुटे, इसका ध्यान रखें। अपने-अपने परिचितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सूचित करें। मेयर ने कहा कि जगन्नाथपुर तालाब स्थित निर्माणाधीन कुष्ठ कॉलोनी में इंदिरा नगर, निर्मला कॉलोनी व तपोवन मंदिर के समीप रहने वाले कुष्ठ रोगियों बसाया जाएगा। कॉलोनी की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है कि रांची शहर में अलग-अलग जगहों पर रह रहे कुष्ठ रोगियों को एक जगह पर आवासीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। आवासीय योजना के लाभ के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आवासीय योजना का लाभ लेने के लिए बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें। यदि कोई व्यक्ति आपसे आवासीय सुविधा के नाम पर पैसे की मांग करे तो उसे पैसे कतई न दें। आवासीय सुविधा का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो तत्तकाल मेयर के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर उन्हें सूचित करें। जरूरत पड़े तो पार्षद आनंदमूर्ति या दीपक लोहरा को अपनी परेशानी बताएं। संबंधित पार्षद आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कुष्ठ रोगियों को आवासीय योजना के तहत एक बेडरूम, एक हॉल बैठने के लिए, किचन, शौचालय व बालकनी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कुष्ठ कॉलोनी में जी प्लस वन भवन में शारीरिक रूप से कमजोर व वृद्ध परिवार को ग्राउंड फ़्लोर में व शेष को पहली मंजिल पर आवासीय इकाई उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आपको चावल व कम्बल देने कई लोग आए होंगे। लेकिन आवासीय सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया है। आपके पक्के आवास का सपना पूरा किया है। एक-डेढ़ वर्ष के अंदर जगन्नाथपुर तालाब के समीप कुष्ठ कॉलोनी के निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। रांची की मेयर आगामी नगर निकाय चुनाव से पूर्व आप सभी को गृहप्रवेश कराएगी। इस अवसर पर नगर विकास विभाग व रांची नगर निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in