leprosy-awareness-program-organized-in-nirmala-hospital
leprosy-awareness-program-organized-in-nirmala-hospital

निर्मला अस्पताल में कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

धनबाद, 30 जनवरी (हि.स.) । विश्व कुष्ठ दिवस पर डेमियन सामाजिक कल्याण केंद्र ने निर्मला अस्पताल में कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर कुष्ठ रोगियों को सम्मानित किया गया। केंद्र निदेशक फादर अजय तिरु ने कहा कि डीएसडब्ल्यूसी 1964 से क्षेत्र से कुष्ठ उन्मूलन में लगा हुआ है। सरकारी स्वास्थ्य विभाग भी इस सच्चाई को स्वीकारता है कि इस क्षेत्र से कुष्ठ उन्मूलन में निर्मला अस्पताल ने महती भूमिका निभाई है। यहां अंग विकृत कुष्ठ रोगियों का ऑपरेशन भी किया जाता है । मौके पर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि कुष्ठ वंशानुगत बीमारी नहीं बैक्टीरिया जनित बीमारी है और इसका इलाज संभव है। निर्मला स्कूल के प्राचार्य फादर एलेक्स डोडराय ने कहा कि कुष्ठ उन्मूलन के बाद निर्मला अस्पताल को जनरल अस्पताल में बदल दिया गया है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त निर्मला स्कूल के द्वारा केंद्र पिछले कई सालों से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा में अपना लक्ष्य फोकस किया है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in