legislator-laid-the-foundation-stone-for-roads-costing-294-crore
legislator-laid-the-foundation-stone-for-roads-costing-294-crore

विधायक ने 2.94 करोड़ की लागत वाली सड़कों का किया शिलान्यास

दुमका, 26 मार्च (हि.स.)। विधायक बसंत सोरेन ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के गोलपुर पंचायत में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य संपोषित योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलपुर के गांव डोमटोला गोलपुर से मारीटोला तक 3.668 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जो 15 महीने में बनकर पूरा होने का आश्वासन दिया। यह सड़क लगभग 2.94 करोड़ की लागत से बनेगी। मौके पर विधायक ने कहा कि यह सड़क गांव के विकास की गति को भी तेज करने का काम करेगा। सड़क के बन जाने से हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा होगी, जो जनहित में काफी बेहतर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में दुमका विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेंगे। हर छोटी-बड़ी सड़क बन रही है और जहां जहां जरूरत होगी बनवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों की स्वीकृति की कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो शेष जरूरी सड़कें रह गए हैं। वह भी सुविधा के अनुसार बनेंगे। उन्होंने कहा कि सदैव अपने क्षेत्र के विकास कार्य को गति देने का काम किया है। क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in