learning-license-and-driving-license-process-postponed-with-immediate-effect
learning-license-and-driving-license-process-postponed-with-immediate-effect

लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित

16/04/2021 रांची, 16 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और प्रसार को कम करने तथा इसके चेन को तोड़ने के लिए निम्नलिखित निर्णय लिए गए हैं। अब लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित की गई है।वैसे सभी ड्राइविंग लाइसेंस जिनकी वैधता उक्त अवधि में समाप्त हो चुकी है या होनेवाली है, को वैध समझा जाएगा। साथ ही आवेदक जिनका स्लॉट उक्त अवधि में निर्धारित है, उनका स्लॉट पुनर्निर्धारित किया जाएगा। यह निर्णय परिवहन विभाग ने आम नागरिक की सुविधा के लिए लिया है। इस निर्णय से कोविड-19 की रोकथाम में मदद मिलेगी साथ ही साथ आम जनता को परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in