lattie-black-diamond-express-on-track-after-11-months
lattie-black-diamond-express-on-track-after-11-months

11 महीने बाद पटरी पर लाैटी ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस

धनबाद, 13 फरवरी(हि.स.)। करीब 11 महीने बाद हावड़ा और धनबाद के यात्रियों के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस शनिवार से पुनः रेल पटरी पर दौड़ने लगी। होली जैसे त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की मांग पर पूर्व रेलवे ने ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। आदेश के बाद शनिवार की सुबह 6:15 बजे हावड़ा से धनबाद के लिए रवानी हुई। यह ट्रेन शाम 4:20 बजे पुनः धनबाद से हावड़ा के लिए वापस रवाना होगी। इस ट्रेन का पहले की ही तरह धनबाद से हावड़ा के बीच कुमारधुबी, बराकर, आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकती हुई जाएगी। गौरतलब है कि महामारी कोरोना के मद्देनजर पीएम मोदी द्वारा 22 मार्च 2020 को देश मे लगाए गए जनता कर्फ्यू के साथ ही उसी दिन से इस ट्रेन का परिचालन भी रोक दिया गया था। यह ट्रेन रोज कमाने-खाने और छोटे व्यापारियों के लिए एक संजीवनी के समान मानी जाती है। इस ट्रेन के एक बार फिर से शुरू हो जाने से वैसे हजारों लोगों को पुनः रोजी रोटी मिल जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in